Search

एनकाउंटर में मारे गये असद का शव प्रयागराज के कसारी मसारी कब्रिस्तान में दफनाया गया

Prayagraj : झांसी एनकाउंटर में मारे गये माफिया अतीक अहमद के बेटे असद का शव आज शनिवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रयागराज के  कसारी मसारी कब्रिस्तान में  सुपुर्द-ए-खाक किया गया. खबर है कि असद के 35 करीबी रिश्तेदार जनाजे में शामिल हुए और मिट्टी दी.  मिट्टी देने वालों में  नाना और मौसा भी शामिल थे. इससे पहले असद के नाना हामिद अली ने कहा था  कि हमने नहलाने और कफन का इंतजाम कर लिया है.  हम उसको नहलाने के बाद कब्रिस्तान ले जायेंगे जहां उसे सुपुर्द-ए-खाक किया जायेगा. इसे भी पढ़ें : संबलपुर">https://lagatar.in/violence-flares-up-again-in-sambalpur-curfew-imposed-two-hours-relaxation-in-morning-and-evening/">संबलपुर

में फिर भड़की हिंसा, कर्फ्यू लगाया गया, सुबह-शाम दो घंटे की छूट

केवल नजदीकी रिश्तेदारों को ही कब्रिस्तान जाने की अनुमति

एसीपी क्राइम सतीश चंद्र ने बताया कि केवल नजदीकी रिश्तेदारों को ही कब्रिस्तान जाने की अनुमति है. मीडिया को वहां जाने से रोक दिया गया है. इस बीच खबर आयी  कि एक महिला असद के जनाजे में जाने के लिए अड़ गयी है. पुलिस ने महिला से यह जानने के लिए आईडी कार्ड मांगा था  कि वह असद की रिश्तेदार है या नहीं. इसे भी पढ़ें : राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-vacated-his-official-residence-shifted-to-sonia-gandhis-residence-at-10-janpath/">राहुल

गांधी ने अपना सरकारी बंगला खाली किया, सोनिया गांधी के 10 जनपथ स्थित आवास में शिफ्ट हो गये

अतीक का सबसे बड़ा बेटा उमर लखनऊ जेल में बंद है

अतीक अहमद ने असद का शव देखने और उसके जनाजे में शामिल होने के लिए शुक्रवार को मजिस्ट्रेट को प्रार्थना पत्र दिया था जिस पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में आज निर्णय लिया जाना था. बता दें कि अतीक का सबसे बड़ा बेटा उमर लखनऊ जेल में बंद है. उमर से छोटा बेटा अली नैनी सेंट्रल जेल में है. चौथे नंबर का बेटा अहजम और सबसे छोटा बेटा अबान प्रयागराज के बाल सुधार गृह में हैं.  उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और उसके भाई अशरफ अहमद की पत्नी  जैनब  फरार बताये जाते हैं एनकाउंटर में मारे गये दूसरे अपराधी गुलाम का शव प्रयागराज के मेहदौरी कब्रिस्तान लाया गया है. यहां पर गुलाम का अंतिम संस्कार किया जायेगा. कब्रिस्तान के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp